उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत में कोरोना से पहली मौत - पीलीभीत कोरोना अपडेट

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बीते दिनों एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. शनिवार की रिपोर्ट में शख्स कोरोना संक्रमित पाया गया. स्वास्थ्य विभाग उसके संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग कर रहा है.

कोरोना प्रभावित इलाके को किया गया सील.
कोरोना प्रभावित इलाके को किया गया सील.

By

Published : Jul 19, 2020, 2:53 PM IST

पीलीभीत: जिले में कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया है. गुरुवार की रात अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में एक शख्स की मौत हो गई थी. शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में युवक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. जांच में उसका बेटा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

मामला जिले के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र का है. एक इंटर कॉलेज के प्रवक्ता की गुरुवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. प्रवक्ता का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था. शनिवार रात आई रिपोर्ट में पाया गया कि व्यक्ति कोरोना संक्रमित था. स्वास्थ विभाग संक्रमित के संपर्क के सभी लोगों और अंतिम संस्कार में मौजूद लोगों की मॉनिटरिंग करने में जुट गया है.

स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी जानकारी
बीसलपुर सीएचसी प्रभारी डॉ. ठाकुर दास ने बताया कि इंटर कॉलेज के प्रवक्ता लंबे समय से मेडिकल पर अवकाश पर चल रहे थे. वह एक सप्ताह पूर्व अपने परिवार के साथ बरेली के फरीदपुर में एक रिश्तेदार के यहां गए थे. कोरोना संक्रमित होने की आशंका से उनके परिवार के सभी लोगों ने फरीदपुर के सीएचसी में जांच के लिए सैंपल दिए.

सैंपल देने के बाद प्रवक्ता अपने परिवार सहित पीलीभीत लौट आए. कुछ दिनों बाद प्रवक्ता की हालत बिगड़ी तो आनन-फानन में इलाज के लिए बरेली ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. परिजनों ने देर रात शव को बीसलपुर लाकर बिना किसी जानकारी के अंतिम संस्कार भी कर दिया.

मोहल्ला किया जा रहा सील
प्रवक्ता के कोरोना संक्रमण से मौत होने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग कोरोना प्रभावित मोहल्ले में रेंडम सैंपलिंंग कर रहा है. वहीं प्रशासन की देख-रेख में मोहल्ले को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details