उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत : पुरानी रंजिश के चलते गांव में हुई फायरिंग, महिला की मौत - National News

घर में घुसकर आरोपी द्वारा की गई फायरिंग की घटना के दौरान घायल हुई महिला सीता देवी की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

पुरानी रंजिश के चलते गांव में हुई फायरिंग, महिला की मौत
पुरानी रंजिश के चलते गांव में हुई फायरिंग, महिला की मौत

By

Published : Jul 3, 2021, 5:12 AM IST

पीलीभीत : दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते जमकर मारपीट हुई. इस दौरान फायरिंग होने से गांव में अफरा-तफरी मच गयी. मारपीट में घायल एक महिला ने जिला अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. वहीं, दो अन्य घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

पीलीभीत : पुरानी रंजिश के चलते गांव में हुई फायरिंग, महिला की मौत
पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पिपरिया जयभद्र के इंद्रजीत का गांव के ही कपिल पांडे से पुराना विवाद चल रहा है. इस संबंध में पूरनपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत है.

पीड़ित परिवार की माने तो पुरानी रंजिश के चलते शुक्रवार देर रात आरोपी कपिल पांडे तमंचा लेकर घर में घुस आया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस पूरी घटना के दौरान घर के 3 सदस्य घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया.

यह भी पढ़ें :पुलिस का एक रुप यह भी, देवदूत बन बचाई जंगल मे मिली नवजात की जान


महिला ने तोड़ा दम

घर में घुसकर आरोपी द्वारा की गई फायरिंग की घटना के दौरान घायल हुई महिला सीता देवी की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पूरनपुर थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

मामले पर ये बोली पुलिस

मामले की जानकारी देते हुए एसपी किरीट कुमार ने बताया है कि पिपरिया जय भद्र गांव में गोली लगने से एक महिला की मौत हुई है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details