उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: मामूली सी बात पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कई घायल - पीलीभीत में दो पक्षों में मारपीट

यूपी के पीलीभीत जिले में मामूली सी बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला करते हुए फायर कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं.

मामूली सी बात पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष.
मामूली सी बात पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष.

By

Published : Sep 26, 2020, 5:34 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 6:04 PM IST

पीलीभीत:जनपद के थाना बिलसंडा इलाके से दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. इसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला करते हुए फायर कर दिया. इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं सभी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है.

जानकारी देते एसपी.

दरअसल, थाना बिलसंडा इलाके के गांव भैनपुरा में एक मोहल्ले के रहने वाले राम खिलौना और सोनू शराब के नशे में दूसरे के मोहल्ले से गुजर रहे थे. इस दौरान दूसरे मोहल्ले के लोगों ने वहां से गुजरने पर दोनों का विरोध किया और मारपीट की. इसकी भनक पड़ने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें कई लोग घायल हो गए. मारपीट के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस दौरान तमंचे से भी फायरिंग की गई, जिसमें शिवेक, वीरेंद्र, राम खिलौना और सोनू गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें शिवेक की हालत गंभीर बनी हुई है.

मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने दोनों पक्षों को शांत कराया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के तीन लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है.

मामले की जानकारी देते हुए एसपी जयप्रकाश यादव ने बताया कि मामूली सी बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया. इसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार, लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें-पीलीभीत: दबंगों ने तोड़े युवक के हाथ, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

Last Updated : Sep 26, 2020, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details