पीलीभीत :जिले केसुनगढ़ी थाना क्षेत्र के आसाम चौराहे पर सड़क किनारे वेल्डिंग करा रहे टैंकर में आग लगने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ भरा हुआ था, वेल्डिंग कराते समय अचानक टैंकर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. राहगीरों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.
आग बुझाने के चक्कर में ड्राइवर झुलसा
वेल्डिंग कराते समय ज्वलनशील सील पदार्थ से भरे टैंकर में आग लगने से हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद टैंकर के ड्राइवर ने आग बुझाने की कोशिश की, इस कोशिश में ड्राइवर भी बुरी तरह झुलस गया. मौके पर मौजूद राहगीरों ने ड्राइवर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
धू-धूकर जला सड़क किनारे खड़ा ज्वलनशील पदार्थ से भरा टैंकर
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग को बुझाया.
जिला मुख्यालय पर है फायर ब्रिगेड की कमी
पीलीभीत में अक्सर आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ऐसे में जिले के फायर विभाग को अक्सर संसाधनों की कमी से जूझना पड़ता है. विभाग की मानें तो मुख्यालय पर गाड़ियों की कमी है, जिससे अक्सर आग लगने की सूचना मिलने पर भी फायर ब्रिगेड मौके पर समय से नहीं पहुंच पाती.
इसे भी पढे़ं- ज्ञानवापी मस्जिद की प्रबंधन समिति ने दायर की याचिका, रखी बड़ी मांग
बमुश्किल पाया गया आग पर काबू
फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंचे सीएफओ वी. बनर्जी ने बताया है कि टैंकर में आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने साहस का परिचय देते हुए बमुश्किल आग पर काबू पाया है.