पीलीभीत :थाना पूरनपुर क्षेत्र के एक पोल्ट्री फार्म में आग लगने का मामला सामने आया है. आग लगने से पोल्ट्री फॉर्म में मौजूद 6200 मुर्गियों सहित करीब 30 लाख का समान जलकर राख हो गया. वहीं आग लगने की वजह फसल के अवशेषों को जलाने को माना जा रहा है.
पीलीभीत : पोल्ट्री फार्म में लगी आग, 6200 मुर्गियां जलकर राख - fire in pilibhit
पीलीभीत के एक पोल्ट्री फार्म में आग लगने से फॉर्म में मौजूद 6200 मुर्गियों सहित करीब 30 लाख का समान जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पोल्ट्री फार्म में लगी आग
फसल अवशेष जलाने से लगी आग
- थाना पूरनपुर के गैरतपुर जप्ती गांव के एक पोल्ट्री फॉर्म में आग लगने से हंगामा मच गया.
- आग लगने से पोल्ट्री फार्म मौजूद 6200 मुर्गियां जलकर राख हो गयी.
- इसके अलावा करीब 30 लाख का सामान जलकर राख हो गया.
- आग लगने की वजह फसल अवशेष खेत में जलाने को माना जा रहा है.
- सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पीलीभीत जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद भी जिले के कई इलाके में फसल अवशेष को जलाया जा रहा है. इसके चलते कभी खेतों में आग लग जाती है. तो कभी लोगों के घरों में आग लग जाती है.