पीलीभीत: जिले में बिना एनओसी के दौड़ रही ऑयल मिल में आग लगने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचीं पीलीभीत और बरेली दमकल विभाग की गाड़ियों की कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
बीसलपुर रोड पर रिफाइंड बनाने की फैक्ट्री मोदी ऑयल मिल स्थित है. जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात करीब 2 बजे अचानक मिल में आग लग गई. आग की लपटें देखकर पहले मिल के कर्मचारियों में खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब आग पर काबू नहीं पाया गया तो पूरे इसकी सूचना फायर विभाग को दी गई.
मौके पर पहुंचीं फायर विभाग की 6 गाड़ियां कई घंटों से आग बुझाने में जुटी हैं, लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. यह कोई पहला मामला नहीं है कि इस मिल में आग लगी हो. लगभग एक माह पहले भी इस मिल में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई थी, तब भी फायर विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था.