उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल स्टोर में मच्छर की कॉइल से लगी आग, लाखों का सामान खाक - पीलीभीत न्यूज

पीलीभीत जिले के बरखेड़ा में मेडिकल की एक दुकान में आग लगने से भारी नुकसान की खबर सामने आई है. दुकान में आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था, हालांकि तब तक काफी नुकसान हो चुका था. फिलाहल इस पूरी घटना का मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है.

मेडिकल स्टोर में मच्छर की क्वायल से लगी आग
मेडिकल स्टोर में मच्छर की क्वायल से लगी आग.

By

Published : Mar 15, 2021, 9:58 AM IST

पीलीभीत: जिले के बरखेड़ा मे दवाइयों की बंद दुकान में अचानक लगी आग से लाखों का माल जलकर राख हो गया. जब आसपास के लोगों को हादसे की जानकारी तब हुई, तो मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया.

बरखेड़ा का है मामला
दरअसल, बरखेड़ा के वार्ड नंबर दस निवासी राहुल गंगवार की दौलतपुर रोड पर दवाइयों की एजेंसी है. रात करीब आठ बजे वह दुकान बंद करके घर चले गए. देर रात आसपास के लोगों ने दुकान के अंदर से धुआं निकलता देखा. वहीं पड़ोस में रहने वाले व्यापारी अखिलेश जायसवाल ने इसकी सूचना राहुल को दी. कुछ ही देर में वह मौके पर पहुंचे. उन्होंने दुकान का शटर खोला तो अंदर आग की लपटें निकल रहीं थीं.

कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया. आग में दो लैपटॉप, सीसी टीवी कैमरे, प्रिंटर, दवाइयां आदि जल गए. लोगों का अनुमान है कि मच्छर भगाने को जलाई गई क्वाइल से आग लगी होगी.


जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकाीर देते हुए प्रभारी निरीक्षक बरखेड़ा वीरेश कुमार ने बताया कि दवाइयों की दुकान में आग लग गई थी. आग लगने की वजह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है. एजेंसी संचालक की ओर से कोई सूचना अभी तक नहीं दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details