पीलीभीत: थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के स्टेशन रोड पर स्थित बड़ौदा बैंक में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का मामला सामने आया है. आग लगने से पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंचीं. आग इतनी भयानक थी कि पूरे बाजार की लाइट चली गई.
पीलीभीत: बड़ौदा बैंक में लगी आग, पूरे इलाके में छाया अंधेरा - बड़ौदा बैंक में लगी आग
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बड़ौदा बैंक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने से पूरे इलाके की बत्ती गुल हो गई. इस दौरान अफरा-तफरी मच गई.
बड़ौदा बैंक में लगी आग.
स्टेशन रोड स्थित बड़ौदा बैंक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि पूरे बाजार की लाइट चली गई और अंधेरा छा गया. आग लगने से पूरा बैंक धू-धूकर जल गया. बताया जा रहा है कि बैंक शाम 6 बजे तक खुला हुआ था. बैंक में जब आग लगी उस समय वहां दो कर्मचारी मौजूद थे. फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं.