पीलीभीतः मंडी परिसर में जल रहे कूड़े के ढेर से चिंगारी उड़कर गेहूं के खेत में जा गिरी. इससे गेहूं के खेत में आग लग गई. आग लगने से 10 एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. किसानों का फसल जलने के बाद रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड भी कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में नाकाम रही. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया गया.
घटना जिले के बीसलपुर मंडी से सटे खेत की है. जहां ग्रामीणों का आरोप है कि मंडी परिसर में कूड़े के ढेर में आग लगाई गई थी. जिसके बाद हवा से चिंगारी उड़कर खेत में जा गिरी और देखते ही देखते गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई. आग इतनी विकराल थी कि गेहूं की 10 एकड़ फसल जलकर राख हो गई. अब किसानों का फसल जलने के बाद रो-रोकर बुरा हाल है. किसानों का साफ तौर पर कहना है कि मंडी सचिव के निर्देश पर कूड़े के ढेर में आग लगाई गई थी. लापरवाही से उनके खेत तक जा पहुंची.