उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: सरकारी गन्ना समिति के ऑफिस में लगी आग, बाइक भी जली - पीलीभीत न्यूज

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बीसलपुर कोतवाली के सरकारी गन्ना समिति के ऑफिस कैंपस में खड़ी बाइक में आग लग गई. आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल किसी भी तरह के सरकारी कागजों का नुकसान नहीं हुआ है.

सरकारी गन्ना समिति के ऑफिस में लगी आग
सरकारी गन्ना समिति के ऑफिस में लगी आग

By

Published : Jul 1, 2020, 5:47 AM IST

पीलीभीत:जिले में बीसलपुर कोतवाली के सरकारी गन्ना समिति के ऑफिस में आग लगने का मामला सामने आया है. यहां ऑफिस कैंपस में खड़ी बाइक में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. साथ ही पास में पड़े सोफे में आग लग गई, जिससे पूरे विभाग में हड़कंप मच गया.

मामला पीलीभीत की बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में बने सरकारी गन्ना विकास समिति के ऑफिस का है. यहां कैंपस में खड़ी मोटरसाइकिल में अचानक आग लगी. आग इस कदर तेजी से फैली कि कैंपस में रखा फर्नीचर भी इसकी चपेट में आ गया. देखते-देखते फर्नीचर जलकर राख हो गया.

आग लगने से कैंपस में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. आनन-फानन में दमकल विभाग सूचना दी गई. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम को बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल किसी भी तरह के सरकारी कागजों का नुकसान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें-पीलीभीत: हाई वोल्टेज तार की चपेट में आया बच्चा, हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details