पीलीभीत: जिले में शिवसेना जिला प्रमुख को कार्यकर्ताओं के साथ सीएमओ कार्यालय के बाहर धरना देना और सीएमओ का पुतला फूंकना भारी पड़ गया. सीएमओ ने इस मामले में जिलाध्यक्ष समेत दो नामजद व कुछ अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ तहरीर देते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.
दरअसल शिवसेना के जिला प्रमुख शैली शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को तमाम कार्यकर्ताओं ने सीएमओ कार्यालय के बाहर एकत्र होकर धरना-प्रदर्शन किया था. शिवसेना के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि एक फर्जी डॉक्टर के खिलाफ शिकायत करने के बावजूद भी सीएमओ उस पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. वहीं धरना-प्रदर्शन के बाद बीच बाजार शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने सीएमओ डॉ. सीमा अग्रवाल का पुतला भी दहन किया था.
शिवसेना जिलाध्यक्ष के खिलाफ क्यों हुआ मुकदमा दर्ज, यहां पढ़िए
पीलीभीत में सीएमओ के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करना शिवसेना के लिए भारी पड़ गया. शिवसेना के जिलाध्यक्ष शैली शर्मा सहित कई लोगों के खिलाफ सीएमओ ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.
सीएमओ डॉ. सीमा अग्रवाल ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि शिवसेना के कार्यकर्ता इकट्ठा होकर कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करने आए. नारेबाजी करते हुए सीएमओ का पुतला फूंका गया और परिसर में मौजूद चिकित्सक व कर्मचारियों के साथ अभद्रता भी की गयी. इस दौरान सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ-साथ कोविड-19 के नियमों की धज्जियां भी उड़ायी गयी.
पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक किरीट कुमार ने इस मामले में बताया कि सीएमओ से मिली तहरीर के आधार पर महामारी अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम, सरकारी कार्य में बाधा समेत तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें -कैबिनेट मंत्री के काफिले को दिखाए काले झंडे, 9 नामजद समेत 20 किसानों पर के दर्ज