पीलीभीत: जिले केएक मदरसे में राष्ट्रगान को बीच में रोककर अन्य देशभक्ति गीत गाने का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने एक्शन लेते हुए मदरसा संचालक हाजी लाडले पर मुकदमा दर्ज किया है. वहीं हाजी लाडले इस प्रकरण के बाद से फरार चल रहा है.
पीलीभीत: राष्ट्रगान के अपमान के आरोप में मदरसा संचालक पर मुकदमा दर्ज - पीलीभीत में मदरसा संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक मदरसे में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रगान रोकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पुलिस ने इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए मदरसा संचालक हाजी लाडले पर मुकदमा दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें-शामली: पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 5 लोगों की मौत
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, यह वायरल वीडियो 26 जनवरी का पूरनपुर के मदरसा हनफिया का है. यहां 26 जनवरी के अवसर पर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम मनाया जा रहा था. कार्यक्रम के दौरान मदरसे में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नेता अजमेर सिंह छीना बच्चों के साथ राष्ट्रगान गा रहे थे. तभी पास में खड़े सपा नेता व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष हाजी लाडले ने कार्यक्रम के अतिथि अजमेर सिंह को रोक दिया. इस दौरान 'सारे जहां से अच्छा' गीत गाने को कहा.
इतना ही नहीं इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने एक्शन लेते हुए मदरसा संचालक हाजी लाडले पर मुकदमा दर्ज किया है. वहीं हाजी लाडले इस प्रकरण के बाद से फरार चल रहा है.