पीलीभीत: जनपद में शनिवार को रंगदारी मांगने (pilibhit demanding extortion case) वाले चार अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज (FIR registered against four people in pilibhit) कर ली है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच जुट गई है.
जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छोटा खुदागंज मोहल्ले निवासी मोहम्मद ने पुलिस को तहरीर दी थी. इसके मुताबिक मोहम्मद का मोहल्ले में ही एक मकान है, जिसकी रजिस्ट्री उन्हीं के नाम पर है. मकान के बाहर एक दुकान भी स्थित है. 19 अगस्त 2022 को जब पीड़ित मोहम्मद ने घर के बाहर बनी अपनी ही दुकान का ताला खोला तो मोहल्ले के ही निवासी मेहताब मलिक, राशिद मलिक, आसिफ मलिक और अकबर खान दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ मौके पर आ गए. आरोप है कि इन लोगों ने मोहम्मद पर तमंचा तानकर करीब एक लाख रुपए की रंगदारी मांगी. उसका विरोध करने पर पीड़ित मोहम्मद को जान से मारने की धमकी भी दी.
पीलीभीत में तमंचे के दम पर लाखों की रंगदारी मांगने वाले चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट - पीलीभीत में रंगदारी मांगने पर रिपोर्ट
पीलीभीत में तमंचे के दम पर लाखों की रंगदारी मांगने (pilibhit demanding extortion case) वाले चार लोगों के खिलाफ FIR (FIR registered against four people in pilibhit) दर्ज कर ली गई है.
Etv Bharat
कौशांबी में बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग, दस्तावेज जलकर राख
जान बचाने के लिए पीड़ित मोहम्मद ने अपने भतीजे शकील से 60 हजार रुपये मंगवाकर आरोपी मेहताब को दे दिए. मोहम्मद ने चार लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि उससे रुपये लेकर आरोपी मौके से फरार हो गए. इस मामले में तहरीर मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने नामजद चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (FIR registered against four people in pilibhit) कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.