पीलीभीत:भाजपा के जहानाबाद नगर पालिका चेयरमैन के पति का बेहद ही शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. मनचले चेयरमैन पति ने काम के एवज में विधवा महिला से अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाया था, इसका ऑडियो सामने आया था. पुलिस ने मनचले बीजेपी चेयरमैन पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
पीलीभीत: बीजेपी चेयरमैन के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यूपी के पीलीभीत में जहानाबाद नगर पालिका चेयरमैन के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. चेयरमैन के पति के ऊपर अवैध संबंध का दबाव बनाने का आरोप है, जिसका ऑडियो भी सामने आया था.
दरअसल जहानाबाद नगर पालिका की चेयरमैन ममता गुप्ता के पति दुर्गा चरण गुप्ता का एक ऑडियो सामने आया है. इस ऑडियो में चेयरमैन का पति दुर्गा चरण नगर पालिका क्षेत्र में काम करने वाली एक विधवा महिला के ऊपर काम के एवज में अवैध संबंध बनाने का दबाव बना रहा था. पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पीलीभीत पुलिस अधीक्षक से की. इसके बाद पीलीभीत पुलिस अधीक्षक ने ऑडियो का संज्ञान लेते हुए बीजेपी चेयरमैन पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिये. इसके बाद दुर्गा चरण गुप्ता के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया.
जेल में बंद है बीजेपी चेयरमैन का पति
पिछले कुछ महीनों से चेयरमैन का पति जेल में बंद है. पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि जहानाबाद कीचेयरमैन के पति के खिलाफ एक महिला ने अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है, जिसका ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल चेयरमैन के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है.