उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो दारोगा समेत आठ पुलिस कर्मियों पर मुकदमा - पीलीभीत में पुलिस कर्मियों पर मुकदमा

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सेवानिवृत्त फौजी को यातनाएं देने के मामले में दो दारोगा और छह अन्य अज्ञात पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

पीलीभीत
पीलीभीत

By

Published : May 8, 2021, 9:40 PM IST

Updated : May 8, 2021, 10:11 PM IST

पीलीभीतः पुलिस अभिरक्षा में दारोगा को यातनाएं देने और मारपीट करने के मामले में सेवानिवृत्त फौजी की तहरीर पर पूरनपुर थाने में दो दरोगा समेत आठ लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. एसपी के आदेश पर पूरनपुर थाने में दारोगा रामनरेश और रईस अहमद समेत छह अज्ञात सिपाहियों पर मामला दर्ज किया गया है.

पंचायत चुनाव मतगणना के दौरान विवाद
3 मई को पीलीभीत के पूरनपुर मंडी परिसर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना का कार्य किया जा रहा था. इस दौरान मंडी परिसर के बाहर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी. तभी रिश्तेदारी में हुई मौत में शामिल होने के लिए पूर्व सैनिक रेशम सिंह, अपनी मां और बहन के साथ जा रहे थे. रास्ते में ड्यूटी पर तैनात दारोगा और पूर्व सैनिक के बीच विवाद हो गया. पुलिस का दावा है कि पूर्व सैनिक ने दारोगा से मारपीट की, जिसके बाद पूर्व सैनिक व उसकी मां और बहन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. वहीं, पूर्व सैनिक का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें, उनकी मां और बहन से मारपीट की. फिर पुलिस उन्हें थाने ले गई, जहां दोबारा मारा गया और अभद्रता की गई.

सैनिक ने सोशल मीडिया पर डाला वीडियो
घटना के बाद पूर्व सैनिक रेशम सिंह ने सोशल मीडिया पर एक दर्द भरा वीडियो वायरल किया था, जिसमें शरीर के कई अंगों पर गंभीर चोटों के निशान थे. रेशम सिंह ने पूरनपुर थाने में तैनात दारोगा रामनरेश और अज्ञात सिपाहियों पर आरोप लगाया था.

इसे भी पढ़ेंः मृतकों के परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस जिलाध्यक्ष संग दी थी तहरीर
शनिवार सुबह कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष हरप्रीत सिंह ने पूर्व फौजी रेशम सिंह के साथ पूरनपुर थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी. हरप्रीत सिंह ने कार्रवाई न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी. शनिवार शाम को एसपी के आदेश पर पूरनपुर थाने में दरोगा रामनरेश और रईस अहमद समेत छह अज्ञात सिपाहियों पर मामला दर्ज किया गया है.

Last Updated : May 8, 2021, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details