पीलीभीत:जनपद में करोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. पीलीभीत जेल प्रशासन ने एक नई मुहिम चलाई है. इस मुहिम में फिल्मी डायलॉग के जरिए लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बताए जा रहे है. जागरूक करने के लिए फिल्मी डायलॉग के पोस्टर पूरे शहर में लगाए गए है जो कि लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं.
जागरूक करने के लिए नए-नए तरीके
पीलीभीत की दीवारों पर कोरोना वायरस से बचाव के पोस्टर लगाए गए हैं. जेल प्रशासन ने शहर की दीवारों पर सिनेमा जगत के तमाम बड़े चेहरों का सहारा लेकर उनके डायलॉग को परिवर्तित कर लोगों को लॉकडाउन का महत्व समझा रहे हैं. ताकि लोग लॉकडाउन का उल्लंघन न करें और अपने घर में ही रहें.
डायलॉग से किया जा रहा जागरूक
"आज मेरे पास बंगला है गाड़ी है पैसा है तुम्हारे पास क्या है, मेरे पास मास्क है"