उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपनाया फिल्मी फंडा - कोविड-19

पीलीभीत में प्रशासन कोरोना वायरस के बारे में लोगों को नए नए तरीके से जागरूक कर रहा है. इसके चलते जेल प्रशासन ने बड़े-बड़े फिल्मी सितारों के डायलॉग के जरिए लोगों को जागरूक किया. इन फिल्मी डायलॉग के पोस्टर पूरे शहर में लगाए गए हैं.

etv bharat
देवदास फिल्म के डायलॉग से लोगों को किया जा रहा जागरूक

By

Published : Apr 28, 2020, 8:29 AM IST

पीलीभीत:जनपद में करोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. पीलीभीत जेल प्रशासन ने एक नई मुहिम चलाई है. इस मुहिम में फिल्मी डायलॉग के जरिए लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बताए जा रहे है. जागरूक करने के लिए फिल्मी डायलॉग के पोस्टर पूरे शहर में लगाए गए है जो कि लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं.

देवदास फिल्म के डायलॉग से लोगों को किया जा रहा जागरूक

जागरूक करने के लिए नए-नए तरीके

पीलीभीत की दीवारों पर कोरोना वायरस से बचाव के पोस्टर लगाए गए हैं. जेल प्रशासन ने शहर की दीवारों पर सिनेमा जगत के तमाम बड़े चेहरों का सहारा लेकर उनके डायलॉग को परिवर्तित कर लोगों को लॉकडाउन का महत्व समझा रहे हैं. ताकि लोग लॉकडाउन का उल्लंघन न करें और अपने घर में ही रहें.

दीवार फिल्म के डायलॉग से लोगों को किया जागरुक

डायलॉग से किया जा रहा जागरूक

"आज मेरे पास बंगला है गाड़ी है पैसा है तुम्हारे पास क्या है, मेरे पास मास्क है"

"कोरोना आता पीलीभीत में, उसमें कहां दम था, वायरस फैला वहां, जहां नियम का पालन कम था"

"ए पुष्पा! आई हेट गैदरिंग्स रे!!"

इन डायलॉग को भारत के लोग बखूबी जानते हैं. इन डायलॉग के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

आराधना फिल्म के बेस्ट डायलॉग से किया जा रहा जागरुक

स्लोगन से भी जागरूकता
फैसला आपका- "घर में लॉक होगे या सुपुर्द-ए-खाक होगे"
"हम जहां खड़े हो जाते है लोग दो मीटर दूर खड़े होते हैं"
"रहोगे जो तुम कुटिया में, नहीं जाओगे लुटिया में"
"ई गोला मा अब नहीं रहना"

जिला कारागार जेल अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि यह पोस्टर लोगों को जागरूक करने के लिए शहर की दीवारों पर लगाए गए हैं, जिससे लोग लॉकडाउन का पालन कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details