उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 12 से अधिक घायल - Barkheda police station area

पीलीभीत में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

etv bharat
चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट

By

Published : Oct 12, 2022, 9:56 AM IST

पीलीभीत: हाल ही दिनों में पहले संपन्न हुए उपचुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट और पथराव होने से 12 से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

बरखेड़ा थाना क्षेत्र (Barkheda police station area) के अंतर्गत आने वाले बहादुरपुर हुक्मी गांव (Bahadurpur Hukmi Village ) के रहने वाले अजय गंगवार की पत्नी ने बीते उपचुनाव में बीडीसी पद का चुनाव लड़ा था. मुकाबले में उनके सगे भाई अशोक गंगवार की पत्नी भी उतरी थी. गांव के रहने वाले प्रधान अमित गंगवार अशोक गंगवार का समर्थन कर रहे थे. उपचुनाव के नतीजे सामने आने के बाद अशोक गंगवार पक्ष को जीत हासिल हुई तो वहीं, अजय गंगवार को हताशा का सामना करना पड़ा. इसके बाद अजय गंगवार और स्थानीय ग्राम प्रधान अमित गंगवार के बीच चुनावी रंजिश पनप रही थी.

आरोप है कि मंगलवार देर शाम अजय गंगवार पक्ष के लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर अमित गंगवार के पक्ष के लोगों पर हमलावर हो गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे. दोनों पक्षों की ओर से जमकर ईंट पत्थर भी बरसाए गए. घटना के दौरान 12 से अधिक लोग घायल हो गए. इतना ही नहीं घटनास्थल पर खड़े कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बरखेड़ा पुलिस ने घायलों को बरखेड़ा सीएचसी भिजवाया.

वहीं, थाना अध्यक्ष बरखेड़ा उदयवीर सिंह ने बताया कि चुनावी रंजिश के बीच दो पक्षों के बीच मारपीट और पथराव का मामला सामने आया है. दोनों पक्षों के घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. कहा कि जो भी तहरीर मिलेगी. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल गांव में एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details