उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत में पावर वार, सपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच जमकर रार

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में आए दिन धक्का मुक्की और झड़प देखने को मिल रही है, गोरखपुर जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव का पर्चा दाखिल करने सपा और भाजपा के साथ हुई झड़प के बाद अब ताजा मामला पीलीभीत से सामने आया है. जहां बीजेपी के द्वारा घोषित किए गए प्रत्याशी के पर्चे पर समाजवादी पार्टी ने आपत्ति दाखिल की है. आपत्ति के निस्तारण को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई.

सपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच जमकर रार
सपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच जमकर रार

By

Published : Jun 26, 2021, 9:41 PM IST

पीलीभीत: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा घोषित किए गए प्रत्याशी के पर्चे पर समाजवादी पार्टी के द्वारा आपत्ति दाखिल की गई है. जिस आपत्ति के निस्तारण को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई है. इस दौरान जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी सपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए.

सपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच जमकर रार
पीलीभीत में समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य दिग्विजय गंगवार भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी डॉ दलजीत कौर के नामांकन पत्र पर आपत्ति दाखिल करते हुए जातिगत प्रमाण पत्र को लेकर आपत्ति दाखिल की है. जिसको लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी निस्तारण करने के लिए पत्रावली पर मंथन कर रहे हैं. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप, पीसीयू के सभापति सुरेश गंगवार समेत तमाम कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर में जा पहुंचे थे. जिसपर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन पर सपा के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा किया और कलेक्ट्रेट परिसर में भाजपा के पदाधिकारियों की एंट्री को गलत करार दिया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी देखने को मिली.समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन से झड़प करते हुए भाजपा के पदाधिकारियों को कलेक्ट्रेट परिसर से बाहर निकालने की मांग की और 200 मीटर दायरे के बाहर रहने को कहा, जिसके बाद जब भाजपा पदाधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर से बाहर आ गए तब जाकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शांत हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details