पीलीभीत: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. अब कोरोना वायरस जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंच चुका है. जिलाधिकारी कार्यालय के बगल वाले कार्यालय में काम करने वाली महिला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसके चलते कलेक्ट्रेट परिसर को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है.
पीलीभीत: कलेक्ट्रेट परिसर में एक महिला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, 48 घंटे के लिए सील
यूपी के पीलीभीत में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. डीएम कार्यालय के बगल वाले कार्यालय में काम करने वाली महिला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसके चलते कलेक्ट्रेट परिसर को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है.
जनपद में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. जनपद की जनता के साथ-साथ अब कोरोना वायरस अधिकारियों के बीच तक पहुंच चुका है. कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी कार्यालय के बगल वाले कार्यालय में काम करने वाली महिला कर्मचारी कोरोना वायरस संक्रमित निकली है. जिसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कलेक्ट्रेट परिसर को सैनिटाइजर कराया गया. साथ ही जिलाधिकारी के आदेश पर कलेक्ट्रेट परिसर को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है.
आपको बता दें कि जनपद पीलीभीत में कोरोना वायरस का आंकड़ा 251 पहुंच चुका है. जिसमें एक्टिव केसों की संख्या 87 पहुंच चुकी है. फिलहाल यह सभी लोग कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं. जिसमें दो की मौत भी हो चुकी है.