पीलीभीत:उत्तर प्रदेश के कोतवाली पीलीभीत जिले में हिन्दू पीड़ित परिवार ने आखिर विशेष समुदाय के गौ तस्करों के खौफ से बुधवार रात को परिवार सहित गांव से पलायन कर दिया. पीड़ित परिवार ने पुलिस पर गौ तस्करों को न पकड़ने का सनसनीखेज आरोप भी लगाया है. मामले की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच में जुट गए.
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रसिया खानपुर में 10 अप्रैल को गांव में रहने वाले रामदीन की पत्नी कृष्णा देवी अपनी गाय और बछड़े सहित अपने जानवरों को खेत पर लेकर उन्हें चराने गई थी. इसी दौरान उनका बछड़ा पास वाले खेत में पहुंच गया. किंतु कुछ ही समय बाद बछड़ा वहां से गायब हो गया, जिसके पश्चात महिला ने उसकी तलाश की किंतु वह नहीं मिला. इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस ने एक न सुनी तब पीड़ित ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से शिकायत की, जिसके बाद 4 जून को पुलिस ने गांव के आबिद हुसैन, जिलेदार, रईस खां और मुन्ने खां के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया था. इसके पश्चात उक्त चारों अभियुक्तों को कोतवाली पुलिस द्वारा अब तक गिरफ्तार न करने पर परेशान होकर रामदीन की पत्नी कृष्णा देवी ने विगत 5 अगस्त को अपने गांव में मकान के सामने चेतावनी बोर्ड लगाकर बैठ गई थी, जिसमें उसने अभियुक्तों को न पकड़े जाने पर 10 अगस्त को गांव से पलायन करने की चेतावनी दी थी. इस मामले की भनक लगते ही 5 अगस्त को पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह, उप जिला अधिकारी ऋषि कांत राजवंशी व बीसलपुर खंड विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौके पर पहुंचे थे और महिला को काफी मनाने की कोशिश की किंतु व इस जिद पर अड़ी रही कि पहले अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार करें. उसके बाद वह अपने पलायन करने का इरादा बदल देगी. इसी इरादे के चलते उक्त महिला ने आज बुधवार को अपने परिवार के साथ यह कहते हुए कि उसके परिवार को उक्त अभियुक्तों का खौफ सता रहा है. क्योंकि उसे बार-बार जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. यह कहते हुए वह आज अपने परिवार के साथ अपने गांव से पलायन कर गई. यह सूचना पाने के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई. आनन-फानन में अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी के साथ गांव पहुंचे और पीड़ित के घर में ताला देख ग्रामीणों से जांच में जुट गए.