उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिन किसानों के लिए बीजेपी नेतृत्व से भिड़ गए वरुण गांधी, उन्होंने ही दिखाये काले झंडे

बीजेपी के सांसद वरुण गांधी ने बीते दिनों दिल्ली स्थित आवास पर किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर एक सकारात्मक पहल की थी. जिसके बाद सांसद वरुण गांधी लगातार किसानों के समर्थन में ट्वीट करते नजर आ रहे थे.

MP वरुण गांधी को किसानों ने दिखाए काले झंडे
MP वरुण गांधी को किसानों ने दिखाए काले झंडे

By

Published : Sep 24, 2021, 6:43 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 7:28 PM IST

पीलीभीतः किसानों का समर्थन करने के बाद भी बीजेपी सांसद वरुण गांधी को विरोध का सामना करना पड़ा. पीलीभीत में तीन दिन के दौरे पर पहुंचे बीजेपी सांसद वरुण गांधी के काफिले को बड़ी संख्या में जमा हुए किसानों ने काले झंड़े दिखाकर अपना विरोध दर्ज कराया है. ऐसे में सांसद वरुण गांधी का किसानों के समर्थन में किया गया प्रयास विफल होता नजर आया है.

सांसद वरुण गांधी सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के लिए गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे थे. दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को सांसद वरुण गांधी पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र मोहनपुर गांव में जनसभाओं को संबोधित करने जा रहे थे. इस दौरान बड़ी संख्या में एकड़ हुए किसानों ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन करते हुए सांसद वरुण गांधी के काफिले को काले झंड़े दिखाए और विरोध दर्ज कराया है.

MP वरुण गांधी को किसानों ने दिखाए काले झंडे

सांसद वरुण गांधी के काफिले को काले झंड़े दिखाने के लिए एकत्र हुए किसानों को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, तो पुलिस महकमें के अधिकारियों और किसानों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई. इस दौरान झंडे छीनने को लेकर किसानों ने मौके पर जोरदार हंगामा किया.

MP वरुण गांधी को किसानों ने दिखाए काले झंडे

सांसद वरुण गांधी का तोरा जिले में कंफर्म होने के बाद जिले के पुलिस महकमे के आला अधिकारियों ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस को नजर बनाए रखने के लिए हिदायत दी थी. इसके साथ ही किसानों के प्रदर्शन को लेकर भी पुलिस महकमे में अलर्ट जारी किया गया था. इसके बावजूद भी पुलिस की लापरवाही के चलते किसानों ने बीजेपी सांसद वरुण गांधी के काफिले के आगे विरोध प्रदर्शन करते हुए काले झंड़े दिखा दिए.

MP वरुण गांधी को किसानों ने दिखाए काले झंडे

इसे भी पढ़ें- भाजपा और निषाद पार्टी के बीच गठबंधन का एलान, योगी ही होंगे 2022 में सीएम का चेहरा

बीते कुछ दिनों से पीलीभीत में किसानों के द्वारा बीजेपी नेताओं के काफिले को काले झंड़े दिखाने का ट्रेंड चल रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को दौरे पर पहुंचे सांसद वरुण गांधी के काफिले को भी किसानों ने काले झंड़े दिखाए. इस मौके पर खुफिया विभाग पुलिस महकमा और स्थानीय जिला प्रशासन किसानों के प्रदर्शन को रोकने के लिए नाकाम नजर आया है.

Last Updated : Sep 24, 2021, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details