पीलीभीत: जिले के पूरनपुर किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने NH730 पर धरना प्रदर्शन किया. वहीं किसान यूनियन नेता मनजीत सिंह ने 3 वर्षों से गन्ने का मूल्य न बढ़ाये जाने पर भाजपा सरकार पर किसान उत्पीड़न का आरोप भी लगाया. भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने भाजपा की सरकार को किसान विरोधी सरकार बताकर जमकर नारेबाजी की.
धरना स्थल पहुंचे तहसीलदार
किसानों के धरने की सूचना मिलने पर पूरनपुर तहसीलदार आशुतोष कुमार, नायब तहसीलदार अनुराग सिंह सहित भारी पुलिस बल धरना स्थल पहुंचे. अधिकारियों ने बमुश्किल किसान यूनियन के लोगों को शांत कराया. उनकी मांग को आला अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.