उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत में NH-730 पर किसानों ने किया चक्का जाम - पीलीभीत में किसानों ने किया जाम

किसानों ने आज यानी 26 मार्च को भारत बंद का आह्वान किया है. इसी के चलते पीलीभीत में NH-730 पर सैकड़ों किसान इकट्ठा हुए और चक्का जाम कर दिया.

nh730 को किसानों ने किया जाम
nh730 को किसानों ने किया जाम

By

Published : Mar 26, 2021, 2:15 PM IST

पीलीभीत: किसान संयुक्त मोर्चा लगातार कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है. किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर आज भारत बंद का ऐलान किया गया था. जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में पूरनपुर स्थित NH-730 पर सैकड़ों किसानों ने चक्का जाम किया.

किसानों का धरना प्रदर्शन जारी.

इसे भी पढ़ें :UP पंचायत चुनाव के दौरान गाजीपुर बार्डर पर मोर्चा संभालेंगे राजस्थान और उत्तराखंड के किसान

पूरनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले NH-730 आसाम चौराहे पर आज भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने चक्का जाम किया. कृषि कानूनों को लेकर विरोध प्रदर्शन जताने के लिए सैकड़ों की तादाद में किसान आसाम चौराहे पर इकट्ठा हुए. ट्रैक्टर ट्रॉली से किसान NH-730 पर पहुंचे और हाईवे को जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद तमाम पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. हाईवे पर सुरक्षा बल तैनात है. अभी भी लगातार ट्रैक्टर ट्रॉलियों से किसान विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

भारत बंद का नहीं दिखा असर
संयुक्त किसान मोर्चा ने आज भारत बंद का ऐलान किया है, लेकिन पीलीभीत के बाजारों में होली के त्योहार को देखते हुए भारत बंद का असर नहीं देखा गया. रोजमर्रा की तरह सामान्य तरीके से सुबह बाजार अपने निर्धारित समय पर खुले और होली के मद्देनजर खरीददारों की भारी भीड़ भी देखी गई. व्यापारियों का साफ तौर पर कहना था कि त्योहार के चलते चक्का जाम का कोई मतलब नहीं बनता. त्योहर पर हर रोज की तरह लोग खरीदारी के लिए आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details