पीलीभीत:जिले में आग की चपेट में आने से 2000 बीघे में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को मुआवजे का आश्वासन दिया. मौके पर मौजूद किसानों का आरोप है कि समय रहते फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची, वरना इतने बड़े क्षेत्र में खड़ी फसल नहीं जलती.
यह भी पढ़ें:धू-धू कर जली खेत में खड़ी फसल, देख रोते रहे किसान
अमरिया तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परेवा गांव में कंबाइन से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई. आग की चपेट में आने से लगभग 2000 बीघे में खड़ा गेहूं जलकर राख हो गया. गांव में भीषण आग लगने की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. अधिकारी भी ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुट गए.
समय पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड
फसल में आग लगने की सूचना मिलने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर समय रहते नहीं पहुंची. इसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर नहीं पहुंचने के कारण ग्रामीणों की एसडीएम से नोकझोंक भी हो गई.