पीलीभीतः उत्तर प्रदेश का पीलीभीत जिला अक्सर बाघों के हमलों को लेकर सुर्खियों में रहता है लेकिन इन दिनों पीलीभीत में बाघों के साथ-साथ आवारा कुत्तों की भी दहशत है. खेत से वापस लौट रहे किसान पर खूंखार कुत्तों ने हमला कर दिया. हमले में घायल किसान को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई.
घटना कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव सुखदासपुर नवदिया की है. गांव में रहने वाले रामऔतार (55) शुक्रवार देर शाम गांव करेलिया में फसल देखने गए थे. शुक्रवार शाम वह वापस लौट रहे थे, जैसे ही वह गांव के निकट पहुंचे तभी रास्ते में खूंखार कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया.
कुत्तों ने किसान को नोच-नोचकर बुरी तरह से घायल कर दिया. रामऔतार की चीख सुनकर आसपास के लोगों ने उन्हें कुत्तों के चंगुल से मुक्त कराया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रामऔतार की मौत हो गई. इस बारे में माधोटांडा थाना अध्यक्ष गौरव बिश्नोई ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैय