पीलीभीत:राष्ट्रीय किसान नेता और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएम सिंह बुधवार को पीलीभीत पहुंचे. पीलीभीत पहुंचते ही किसान नेता वीएम सिंह के नेतृत्व में जनपद के किसानों ने एमएसपी दिवस मनाया और अपनी कई मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया. किसानों का धरना प्रदर्शन पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच चला, जिस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.
पीलीभीत की पूरनपुर मंडी में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले किसानों ने एमएसपी दिवस मनाया और धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान राष्ट्रीय किसान नेता वीएम सिंह ने केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री पर किसानों को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो केंद्र सरकार द्वारा बिल पास किए गए हैं, वे किसान विरोधी हैं.