उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, भतीजा घायल - puranpur police station area

यूपी के पीलीभीत जिले में खेत जोतकर वापस आ रहे किसान का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार किसान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, उसका भतीजा घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
चित्र

By

Published : Dec 22, 2020, 8:24 PM IST

पीलीभीत: जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र में खेत जोतकर वापस आ रहे किसान का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ट्रैक्टर पर सवार किसान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसका भतीजा घायल हो गया. जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा हैं.

खाई में पलटा ट्रैक्टर

पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव खमरिया पट्टी का रहने वाला किसान शिव कुमार (40) ट्रैक्टर से खेत जोतकर शाम को भतीजे के साथ वापस घर लौट रहे था. ट्रैक्टर पर भतीजा प्रदीप (18) बगल की सीट में बैठा था. पीलीभीत रोड पर एक स्कूल के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया. ट्रैक्टर के नीचे किसान और भतीजा दोनों दब गए. शोर शराबा होने पर एकत्र हुए लोगों ने दोनों को बाहर निकाला. किसान शिव कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घायल प्रदीप को सीएससी पूरनपुर लाया गया. हालत गंभीर होने पर पीलीभीत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

कोतवाल एसके सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं. शिवकुमार पांच भाइयों में सबसे छोटा था, दो भाइयों की पहले ही मौत हो चुकी हैं. मृतक के दो बेटे हैं, घायल भतीजे का पीलीभीत जिला अस्पताल में इलाज चल रहा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details