पीलीभीत: दियोरिया कला थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सामना आया है. दरअसल, पराली जलाने के लिए खेत पर गए 60 वर्षीय बुजुर्ग की खेत में ही पराली जलाने की वजह से मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया.
दियोरिया कला थाना क्षेत्र के निवासी ढाकन लाल अपने खेत पर गन्ने की पराली जलाने गए थे. इस दौरान आग लगाने के बाद वे खेत में ही घूम रहे थे. तभी अचानक चारों तरफ से आग घिरने से वे हड़बड़ा कर खेत में ही गिर गए. इस दौरान जलने से उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.