उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: खेत पर पराली जलाने गए किसान की जलकर मौत, मचा हड़कंप - उत्तर प्रदेश खबर

यूपी के पीलीभीत जिले में खेत में पराली जलाने गए किसान की जलकर मौत हो गई. वहीं घटना से इलाके में हड़कंप का माहौल है.

खेत पर पराली जलाने गए किसान की जलकर मौत
खेत पर पराली जलाने गए किसान की जलकर मौत

By

Published : Apr 6, 2020, 7:48 PM IST

पीलीभीत: दियोरिया कला थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सामना आया है. दरअसल, पराली जलाने के लिए खेत पर गए 60 वर्षीय बुजुर्ग की खेत में ही पराली जलाने की वजह से मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया.

दियोरिया कला थाना क्षेत्र के निवासी ढाकन लाल अपने खेत पर गन्ने की पराली जलाने गए थे. इस दौरान आग लगाने के बाद वे खेत में ही घूम रहे थे. तभी अचानक चारों तरफ से आग घिरने से वे हड़बड़ा कर खेत में ही गिर गए. इस दौरान जलने से उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें-पीलीभीत: तबलीगी जमात के लोगों पर केमिकल डालकर जलाकर देना चाहिए- मुफ्ती जारताब रजा खान

किसान के खेत में जलने की सूचना प्राप्त हुई थी. इस दौरान मौके पर जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया.
-संजीव कुमार उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details