पीलीभीत:जिले में पासपोर्ट फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें पत्नी ने मुंबई में नौकरी कर रहे अपने पति की गैरमौजूदगी में प्रेमी के साथ षड्यंत्र करके फर्जी पासपोर्ट पर पति का फोटो लगाकर वीजा बनवाकर ऑस्ट्रेलिया घूम आई. मामले की सूचना का पता, तब लगा जब महिला का पति अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए गया था, जिस पर एसपी जयप्रकाश यादव ने जांच के आदेश दिए हैं.
मामला जनपद पीलीभीत के थाना गजरौला क्षेत्र का है, जहां पर गांव दमगढ़ी के रहने वाले गुरदेव सिंह ने तहरीर एसपी को देकर बताया कि वह मुंबई में नौकरी करता है. उसकी पत्नी कुलवंत कौर ने मेरी गैर मौजूदगी में पूरनपुर क्षेत्र के रहने वाले संदीप सिंह पुत्र सुखदेव के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.
पीलीभीत में पासपोर्ट फर्जीवाड़े का मामला. मेरी पत्नी कुलवंत कौर और संदीप ने आपस में मिलकर हमारे नाम पता और अभिलेखों के साथ छेड़खानी की. इन दोनों ने मिलकर एक फर्जी पासपोर्ट बनवा लिया, जिसमें मेरे नाम के साथ संदीप की फोटो लगाकर एक फर्जी पासपोर्ट भी बनवा लिया. पत्नी का फर्जी पति बनकर पत्नी की सहमति से दोनों ऑस्ट्रेलिया चले गए, जिसकी शिकायत गुरदेव सिंह ने एसपी पीलीभीत जयप्रकाश यादव से की. इस पर एसपी पीलीभीत जयप्रकाश यादव ने संदीप सिंह और पीड़ित की पत्नी के खिलाफ 419, 420, 467 ,468, 471 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए, जिस पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है.
पीलीभीत में पासपोर्ट फर्जीवाड़े का मामला. पीलीभीत में पासपोर्ट फर्जीवाड़े का मामला. आपको बता दें कुलदीप कौर का पिछले कई सालों से संदीप से प्रेम प्रसंग चल रहा था. यह दोनों लोग आपस में मिलकर ऑस्ट्रेलिया चले गए थे, जिसके बाद यह दोनों लोग वापस अपने घर पीलीभीत भी आ गए, वहीं पत्नी के पति और प्रेमी के बीच दो बार हाथापाई भी हो चुकी है, जिसमें संदीप ने गुरदेव सिंह को जान से मारने की धमकी भी दी.
एसपी ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए एसपी पीलीभीत जयप्रकाश यादव ने बताया कि गुरुदेव सिंह ने तहरीर दी है, जिसमें बताया कि उसकी पत्नी संदीप सिंह के नाम के लड़के के साथ फर्जी पासपोर्ट बनवाकर ऑस्ट्रेलिया से घूमकर वापस आ गई, जिसमें फर्जी तरह से निरीक्षक उप निरीक्षक द्वारा रिपोर्ट लगा दी गई है. मामला बेहद गंभीर है, इसकी जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.