उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: दबिश देने गई पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग, दो गिरफ्तार, सपा नेता फरार - पीलीभीत पुलिस

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दबिश देने गई पुलिस पर बदामाशों ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने तीन आरोपियों में से दो की गिरफ्तारी कर ली है. वहीं फरार चल रहे तीसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.

पुलिस पर बदमाशों ने किया फायरिंग

By

Published : Oct 11, 2019, 10:45 PM IST

पीलीभीत: जिले के कोतवाली क्षेत्र से दबिश देने गई पुलिस पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. सपा नेता समेत तीन लोगों ने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग की. फायरिंग में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सपा नेता मौके से फरार हो गया.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

पुलिस पर हुई फायरिंग
कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले अनिल वर्मा और सपा नेता प्रशांत रवि समेत 2 लोगों के बीच पैसे के लेन देन को लेकर लड़ाई हो गई. इसमें सपा नेता प्रशांत रवि और उसके दोनों मित्रों ने अनिल वर्मा से मारपीट की. साथ ही तमंचे की बट से सिर पर प्रहार किया. इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन मिलने के बाद इलाके में दबिश की.

इसे भी पढ़ें:- पीलीभीत: कलेक्ट्रेट परिसर में रखी बैटरी हुई चोरी, मामला दर्ज

सपा नेता मौके से हुआ फरार

पुलिस के दबिश के बाद सपा नेता प्रशान्त रवि और दोनों साथियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने तीन में से दो आरोपियों रितेश जायसवाल, मोहित गंगवार को पकड़कर गिरफ्तार कर लिया. वहीं सपा नेता प्रशांत रवि मौके से फरार हो गया. पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस फरार चल रहे सपा नेता प्रशांत रवि की तलाश में जुटी है.

मंगलवार की रात अनिल वर्मा ने प्रशांत रवि, मोहित गंगवार और रितेश जायसवाल के खिलाफ रंगदारी की तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की दबिश देने गई. तभी आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन तीसरा आरोपी प्रशांत रवि मौके से फरार हो गया. जल्दी ही सपा नेता को खोजकर गिरफ्तारी की जाएगी.
-अभिषेक दीक्षित, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details