उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Pilibhit News: फेशियल कराने के नाम पर भागा दूल्हा प्रेमिका के साथ लौटा, छोटे भाई ने दुल्हन संग लिए थे फेरे - पीलीभीत में भागा दूल्हा प्रेमिका के साथ लौटा

Pilibhit News: पीलीभीत में फेशियल कराने के नाम पर भागा दूल्हा प्रेमिका के साथ 10 दिन बाद शादी करके लौट आया. बड़े भाई के भागने के कारण छोटे भाई ने दुल्हन संग फेरे लिये थे.

Etv Bharat
Pilibhit News: फेशियल कराने के नाम पर भागा दूल्हा प्रेमिका के साथ लौटा

By

Published : Feb 9, 2023, 9:58 AM IST

Updated : Feb 9, 2023, 1:24 PM IST

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में शादी से चंद घंटों पहले रफूचक्कर हुआ दूल्हा पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है. दूल्हे ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि परिवार के लोगों द्वारा कराई जा रही शादी से वह खुश नहीं था, जिसके चलते वह घर से भाग गया था और उसने अपनी प्रेमिका से शादी रचा ली थी. पूरे मामले में जांच पड़ताल के बाद अब युवक को उसकी पत्नी की सुपुर्दगी में दे दिया गया है. बिलसंडा थाना अध्यक्ष अचल कुमार ने बताया शादी से कुछ पहले एक युवक घर से गायब हो गया था. युवक को बरामद कर लिया गया है. उसने अपनी प्रेमिका से कोर्ट मैरिज की थी.

दरअसल पीलीभीत के बिलसंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले अवध तिवारी ने अपने बड़े बेटे शशांक की शादी फतेहगंज पश्चिमी बरेली जनपद में तय की थी 1 फरवरी को शशांक की बारात बरेली जाने की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं. रिश्तेदार भी तैयार हो गए थे. इसी बीच परिवार के लोगों को खबर मिली कि शशांक घर से भाग गया है. काफी ढूंढने के बाद भी जब शशांक का कोई सुराग नहीं लग पाया, तो परिवार के लोगों ने पुलिस को दूल्हे के गायब होने की सूचना दी थी. पुलिस ने शशांक के गायब होने की गुमशुदगी दर्ज कर, उसकी तलाश शुरू कर दी.

वर पक्ष के लोगों ने वधू पक्ष के लोगों से विचार-विमर्श के बाद शशांक के छोटे भाई को दूल्हा बनाया और बारात लेकर बरेली पहुंचे. शादी की सारी रस्में पूरी होने के बाद 2 फरवरी को दुल्हन ससुराल भी आ गई, लेकिन शशांक घर वापस नहीं पहुंचा, तो परिजन परेशान हो गए. पुलिस को भी अनहोनी की चिंता सताने लगी.

शशांक को बिलसंडा थाना पुलिस ने बीसलपुर इलाके से बुधवार को पकड़ लिया. शशांक ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वह परिवार के द्वारा कराई जा रही शादी से खुश नहीं था. उसका पहले से ही बरेली की रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शशांक ने घर से जाने के बाद उस युवती से शादी रचा ली. कुछ ही देर बाद युवती अपने पति को थाने से लेने पहुंच गई. पुलिस ने कोर्ट मैरिज के सर्टिफिकेट को देखकर शशांक को युवती के सुपुर्द कर दिया. बिलसंडा थाना अध्यक्ष अचल कुमार ने बताया शादी से कुछ पहले एक युवक घर से गायब हो गया था. युवक को बरामद कर लिया गया है. उसने अपनी प्रेमिका से कोर्ट मैरिज की थी.

Last Updated : Feb 9, 2023, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details