खटीमा:यूपी और उत्तराखंड में आतंक का पर्याय बन चुके दो टस्कर हाथियों को मैराथन प्रयास के बाद यूपी वन विभाग ने पकड़ लिया है. इसके बाद उन्हें पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों में छोड़ दिया गया. हाथियों के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. उत्तर प्रदेश के रामपुर और उत्तराखंड के रुद्रपुर में दोनों हाथियों ने 6 लोगों को मौत के घाट उतारा था.
बता दें, दोनों टस्कर हाथियों को पकड़ने के लिए यूपी और उत्तराखंड के अलावा डब्ल्यूडब्ल्यूएफ, असम, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक से हाथी एक्सपर्ट को बुलाया गया था. जिन्होंने दोनों हाथियों को पकड़कर सुरक्षित उत्तराखंड और यूपी की सीमा से लगे जंगलों में छोड़ दिया.