उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

6 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले हाथियों पर पाया गया काबू, पीलीभीत के जंगलों में छोड़ा - उत्तराखंड न्यूज

यूपी और उत्तराखंड में 6 लोगों को मौत के घाट उतार चुके दोनों हाथियों को एलीफैंट एक्सपर्ट टीमों ने पकड़ लिया है और पीलीभीत के जंगलों में छोड़ा है.

हाथियों को पीलीभीत के जंगलों में छोड़ा गया

By

Published : Jul 19, 2019, 11:43 PM IST

खटीमा:यूपी और उत्तराखंड में आतंक का पर्याय बन चुके दो टस्कर हाथियों को मैराथन प्रयास के बाद यूपी वन विभाग ने पकड़ लिया है. इसके बाद उन्हें पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों में छोड़ दिया गया. हाथियों के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. उत्तर प्रदेश के रामपुर और उत्तराखंड के रुद्रपुर में दोनों हाथियों ने 6 लोगों को मौत के घाट उतारा था.

हाथियों को पीलीभीत के जंगलों में छोड़ा गया

बता दें, दोनों टस्कर हाथियों को पकड़ने के लिए यूपी और उत्तराखंड के अलावा डब्ल्यूडब्ल्यूएफ, असम, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक से हाथी एक्सपर्ट को बुलाया गया था. जिन्होंने दोनों हाथियों को पकड़कर सुरक्षित उत्तराखंड और यूपी की सीमा से लगे जंगलों में छोड़ दिया.

बरेली के चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट ललित वर्मा ने बताया कि विभिन्न राज्यों की एक्सपर्ट टीमों ने हाथियों को पकड़ लिया है, जिसके बाद हाथियों को पीलीभीत के जंगलों में छोड़ दिया गया. यहां वो अपने झुंड में मिल जाएंगे.

पढ़ें- सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ फर्जी फूड इंस्पेक्टर, मामले में जुटी पुलिस

फिलहाल दोनों उग्र हाथियों को जंगल में तो छोड़ दिया गया है लेकिन भविष्य में अगर फिर इन हाथियों ने उत्पात मचाया तो उत्तराखंड वन विभाग के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी. इस वजह से अब यूपी के बाद उत्तराखंड का वन विभाग भी चिंतित नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details