उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: बीसलपुर आ रही टैम्पो अनियंत्रित होकर पलटी, आठ घायल

पीलीभीत में बड़ा हादसा टल गया. बीसलपुर शेख रोड पर टैम्पो पलटने से उसमें सवार आठ लोग बुरी तरह घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बीसलपुर सीएससी में भर्ती कराया गया.

बीसलपुर शेख रोड पर टेंपों पलटने से आठ घायल

By

Published : Mar 7, 2019, 11:25 PM IST

पीलीभीत: बीसलपुर शेख रोड पर टैम्पो पलटने से उसमें सवार महिला समेत आठ लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

बीसलपुर शेख रोड पर टेंपों पलटने से आठ घायल

शाहजहांपुर से बीसलपुर आ रही टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें ड्राइवर सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बीसलपुर सीएससी में भर्ती कराया गया.

तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें पीलीभीत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. टैम्पो शाहजहांपुर और बीसलपुर के बीच के गांव खंडवा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें चार महिलाएं, तीन पुरुष और एक लड़की मौजूद थी.

मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस को फोन कर घायलों को बीसलपुर सीएचसी भर्ती कराया गया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है, लेकिन दो लोगों के फ्रैक्चर होने पर ओर बच्ची की हालत गंभीर होने पर तीनों को जिला अस्पताल पीलीभीत रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details