पीलीभीत:जिले में पिछले 24 घण्टों में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. वहीं 8 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वर्तमान में कुल 29 कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
पीलीभीत: 24 घण्टे में 8 मरीज हुए डिस्चार्ज, 29 का चल रहा इलाज - पीलीभीत कोरोना अपडेट
पीलीभीत जिले में 24 घण्टे में कुल 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं दो और पॉजिटिव केस सामने आए हैं. डीएम ने ट्वीट कर बताया कि वर्तमान में कुल 29 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है.
स्वास्थ्य विभाग को मिली राहत
पिछले 24 घंटे में दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. दोनों मरीज थाना न्यूरिया व अमरिया क्षेत्र के रहने वाले हैं. मरीजों को आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है. वहीं 8 कोरोना संक्रमित मरीज डिस्चार्ज होकर घर भी जा चुके हैं. बड़ी संख्या में 8 लोगों के सही होने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.
29 मरीजों का चल रहा इलाज
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने ट्विटर के माध्यम से बताया कि पीलीभीत में अब तक कुल 42 पॉजिटिव केस सामने आए, जिसमें से 13 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं 29 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है.