उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुधवा टाइगर रिजर्व प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, गांव में की छापेमारी - pilibhit news

पीलीभीत जिले के गोरा गांव में दुधवा नेशनल पार्क टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की. टीम को अवैध रूप से लकड़ी काटने वाले गिरोह के बारे में जानकारी मिली थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

गांव में की छापेमारी
गांव में की छापेमारी

By

Published : Jul 4, 2021, 2:27 PM IST

पीलीभीत: दुधवा नेशनल पार्क की टीम ने जिले के गोरा गांव में छापेमारी की है. अवैध रूप से संगठित गिरोह बनाकर जंगलों में लकड़ी काटने वाले तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए टीम ने ये छापेमारी की है. छापेमारी की सूचना मिलने के बाद लकड़ी तस्कर समेत वन महकमे के अधिकारी भी सकते में हैं.

टीम को लकड़ी काटने की मिली थी सूचना

दरअसल छापेमारी करने वाली टीम को सूत्रों से सूचना मिली थी कि दुधवा के जंगलों से अवैध रूप से साल और सागौन की बेशकीमती लकड़ी का कटान किया गया है और उसे कहीं छुपाकर रखा गया है. जिसके बाद एसडीओ तौफीक अहमद के नेतृत्व में टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के साथ दुधवा नेशनल पार्क की मैलानी रेंज की टीम ने थाना सेहरामऊ उत्तरी के अंतर्गत आने वाले गोरा गांव में छापेमारी की. पुलिस ने छापेमारी के दौरान मनाउल्लाह नाम के एक अभियुक्त को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ में जुटी है.

इसे भी पढ़ें-पीलीभीत : पुरानी रंजिश के चलते गांव में हुई फायरिंग, महिला की मौत

खुफिया रिपोर्ट के आधार पर दिए गए निर्देश

दुधवा नेशनल पार्क के डायरेक्टर संजय पाठक ने खुफिया रिपोर्ट मिलने पर संगठित गिरोह चलाकर, अवैध रूप से लकड़ी कटान करने वाले तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिसके बाद तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की है. वहीं सूत्रों का कहना है कि माल बरामद करने के लिए छापेमारी करने वाली टीम पीलीभीत के अन्य स्थानों पर भी छापेमारी कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details