पीलीभीतः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही पुलिस को दिशा निर्देश देते हैं कि वे जनता के साथ सहज व्यवहार रखें. लेकिन ज्यादातर ऐसे मामले आए हैं, जिससे उनकी कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. जिले में एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक दारोगा और सिपाही पर कुछ राहगीर शराब पीकर ऑटो ड्राइवर को पीटने का आरोप लगा रहे हैं. इस पूरे मामले का वीडियो सामने आने के बाद अब जिले में पुलिस की जमकर फजीहत हो रही है.
वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि वीडियो शनिवार का है. जहां दारोगा सुभाष चौधरी एक सिपाही मोहित उपाध्याय के साथ बाइक पर सवार होकर पूरनपुर से पीलीभीत की ओर आ रहे थे, इस दौरान गजरौला में नशे में धुत दारोगा सुभाष चौधरी ने मामूली बात को लेकर एक ऑटो ड्राइवर की पिटाई कर दी. जिसके बाद मौके पर आगबबूला पब्लिक ने दारोगा और सिपाही को घेर लिया और जमकर अभद्रता की. इस दौरान किसी ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
दारोगा और सिपाही के साथ पब्लिक द्वारा बीच बाजार की गई अभद्रता का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आला अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी दारोगा सुभाष चौधरी और सिपाही मोहित उपाध्याय को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है.