पीलीभीत: हजारा थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की रात पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. इस विवाद के बाद पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
हजारा थाना क्षेत्र के गांधीनगर निवासी चुनमुन ने पुलिस को बताया कि उसके भाई राम किशुन (45) बीते कई सालों से कबीरगंज जनता फार्म पर झाला बनाने का कार्य करते हैं.वहीं पर वह अपनी पत्नी के साथ रहते भी थे. उसके भाई राम किशुन ने बीते 3 दिन पहले अपनी भैंस 9 हजार 500 रुपये में बेची थी. इसके बाद वह लगातार शराब पी रहे थे. इस बात को लेकर उनकी पत्नी से विवाद चल रहा था.
सोमवार को शराब के नशे में राम किशुन को उसकी पत्नी ने डंडा मारकर बेहोश कर दिया. उसके बाद भी वह उसे डंडे से पीटती रही. इस दौरान गंभीर चोट लगने से उसके भाई की मौत हो गई. चुनमुन की तहरीर के आधार पर हजारा थाना पुलिस ने पति की हत्या को अंजाम देने वाली पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि गांधीनगर में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल गया है.
यह भी पढ़ें- Murder in Mathura: शादी समारोह में दोस्त की गोली मारकर हत्या, छोटी सी बात पर हुआ था विवाद