पीलीभीतः घुघचाईं थाना क्षेत्र में नशे में धुत एक पति ने अपनी ही गर्भवती पत्नी की जमकर पिटाई की. इसके बाद दोनों हाथ मोटरसाइकिल में बांधकर उसको काफी दूर तक खींचते हुए ले जाने की घटना को अंजाम दिया. पूरे मामले में पीड़ित महिला के भाई ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
घुघचाईं थाना क्षेत्र के एक कस्बे में रहने वाले एक युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन सुमन की शादी कस्बे के ही रहने वाले रामगोपाल के साथ हुई है. आरोप है कि शनिवार को आरोपी ने सुमन के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की. इसके बाद विवाहिता को जान से मारने की नियत से बाइक में बांधकर काफी दूर तक खींचा. शोर-शराबा सुनकर जब मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे, तो बमुश्किल विवाहिता को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया गया. गर्भवती महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, विवाहित महिला के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.