पीलीभीतः जिले के नेशनल हाईवे 730 पर रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां ट्रक और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. वहां मौजूद राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से ट्रक ड्राइवर को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया.
जानकारी के मुताबिक घायल ट्रक ड्राइवर इरशाद पुत्र अबरार खान निवासी गांव सिंगाही थाना भुत्ता जिला बरेली का है. वो पीलीभीत से खुटार जा रहा था. इस दौरान नेशनल हाईवे 730 पर भोपतपुर गांव के पास सामने से आ रही प्राइवेट बस से ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर लगने से ट्रक ड्राइवर घायल होकर केबिन में ही फंस गया था.