उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: 24 घंटे बाद भी जंगली कुत्ते टीम के हाथ नहीं लगे

पीलीभीत में 12 साल की मासूम को कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मौत के घाट उतार दिया. मामले में डीएम ने कुत्तों को पकड़ने के आदेश दिए थे, लेकिन इसके 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी कुत्तों को पकड़ा नहीं जा सका.

टीम जंगली कुत्तों को नहीं पकड़ पाई
टीम जंगली कुत्तों को नहीं पकड़ पाई

By

Published : Jan 7, 2021, 9:17 PM IST

पीलीभीत: जिले में मंगलवार को जंगली कुत्तों ने 12 साल की मासूम बच्ची को अपना निशाना बना लिया था. हादसे में बच्ची की मौत हो गई थी. बच्ची के मौत के 24 घंटे बाद भी वन विभाग की टीम एक भी जंगली कुत्ते को पकड़ नहीं पाई है.

खेत से धनिया लाने गई थी मासूम
मामला जिले के जहानाबाद क्षेत्र का है. मंगलवार सुबह 12 साल की नेहा अपने घर से बाहर धनिया तोड़ने के लिए गयी हुई थी. घर लौटते समय कई कुत्ते उस पर टूट पड़े. आसपास में कोई न होने से कुत्तों ने मासूम को बुरी तरह से नोंच खाया. घटना में नेहा की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है.

इसे भी पढ़ें:स्पेशल रिपोर्ट : तड़पती रही मासूम, नोचते रहे कुत्ते और फिर...

डीएम के आदेश के बावजूद कुत्तों को पकड़ा नहीं जा सका
बच्ची की मौत के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. बच्ची की मौत के बाद जिलाधिकारी पुलकित खरे के आदेश पर डीएफओ संजीव कुमार की टीम को जंगली कुत्तों को पकड़ने के लिए लगाया गया, लेकिन टीम को अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है. घटना के 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी जंगली कुत्ते टीम की पकड़ में नहीं आए हैं, जिससे इलाके में सनसनी मची हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details