पीलीभीत : जिला अस्पताल के डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. डॉक्टरों पर आरोप है कि एक गर्भवती महिला एक घंटे तक बाहर तड़पती रही, लेकिन डॉक्टरों ने उसे भर्ती नहीं किया, इससे उसकी जिला अस्पताल में ही मौत हो गई. इसके बाद मौके पर मौजूद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया.
क्या है पूरा मामला
- शहर कोतवाली के ग्राम भिखारीपुर की रहने वाली अकसारा गर्भवती थी.
- बुधवार सुबह अचानक हालत बिगड़ने पर परिजन उसे महिला जिला अस्पताल लेकर आये.
- डॉक्टर ने सांस फूलने की वजह से उसे बरेली रेफर कर दिया.
- सुझाव देते हुए कहा कि ज्यादा समस्या हो रही है तो पुरुष जिला अस्पताल के फिजिशियन सीबी चौरसिया को दिखा लें.
- परिजनों ने सुझाव के आधार पर पुरुष जिला अस्पताल के सीबी चौरसिया को दिखाया.
- इसके बाद डॉक्टर ने खून की जांच के लिए भेज दिया.
- जांच रिपोर्ट आने के बाद महिला को भर्ती करने की बात कही.
- इन सबके बीच अकसारा बाहर तड़पती रही, लेकिन डॉक्टर जांच रिपोर्ट का इंतजार करते रहे.
- परिजन डॉक्टर से मरीज को भर्ती करने की गुहार लगाते रहे.
- इसी बीच अकसारा की हालत गंभीर हो गई और दोपहर एक बजे उसकी मौत हो गई.
- प्रसूता की मौत होने से मौके पर मौजूद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया.