उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत : जिला अस्पताल में हुई गर्भवती महिला की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप - पीलीभीत न्यूज

जिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला चार घंटे तक प्रसव पीड़ा से तड़पती रही, लेकिन डॉक्टरों ने उसे भर्ती नहीं किया. इससे महिला और उसके अजन्मे बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई. इसके बाद महिला के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. साथ ही डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत होने का आरोप भी लगाया.

परिजनों ने अस्पताल में काटा हंगामा

By

Published : Apr 24, 2019, 4:56 PM IST

पीलीभीत : जिला अस्पताल के डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. डॉक्टरों पर आरोप है कि एक गर्भवती महिला एक घंटे तक बाहर तड़पती रही, लेकिन डॉक्टरों ने उसे भर्ती नहीं किया, इससे उसकी जिला अस्पताल में ही मौत हो गई. इसके बाद मौके पर मौजूद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया.

परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा.

क्या है पूरा मामला

  • शहर कोतवाली के ग्राम भिखारीपुर की रहने वाली अकसारा गर्भवती थी.
  • बुधवार सुबह अचानक हालत बिगड़ने पर परिजन उसे महिला जिला अस्पताल लेकर आये.
  • डॉक्टर ने सांस फूलने की वजह से उसे बरेली रेफर कर दिया.
  • सुझाव देते हुए कहा कि ज्यादा समस्या हो रही है तो पुरुष जिला अस्पताल के फिजिशियन सीबी चौरसिया को दिखा लें.
  • परिजनों ने सुझाव के आधार पर पुरुष जिला अस्पताल के सीबी चौरसिया को दिखाया.
  • इसके बाद डॉक्टर ने खून की जांच के लिए भेज दिया.
  • जांच रिपोर्ट आने के बाद महिला को भर्ती करने की बात कही.
  • इन सबके बीच अकसारा बाहर तड़पती रही, लेकिन डॉक्टर जांच रिपोर्ट का इंतजार करते रहे.
  • परिजन डॉक्टर से मरीज को भर्ती करने की गुहार लगाते रहे.
  • इसी बीच अकसारा की हालत गंभीर हो गई और दोपहर एक बजे उसकी मौत हो गई.
  • प्रसूता की मौत होने से मौके पर मौजूद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया.

अकसारा 9 महीने से गर्भवती थी. आज हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया था. जांच के तुरन्त बाद ही उसकी मौत हो गई थी.

-डॉ. सीबी चौरसिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details