पीलीभीत:जनपद में डीएम वैभव श्रीवास्तव और एसपी ने साइकिल से शहर की यातायात व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान एसपी ने कई जगह नालियों में गंदगी का अंबार देखकर संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई. वहीं लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने को कहा.
डीएम-एसपी ने यातायात व्यवस्था का लिया जायजा. साइकिल से निकले डीएम एसपी-
शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरायी हुई है, जिसको लेकर आए दिन लोगों को घंटों जाम में फंसा रहना पड़ता है. लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर ईटीवी भारत ने एडीजी अविनाश चंद्र के संज्ञान में लाते हुए प्रमुखता से खबर चलाई थी, जिसमें डीएम और एसपी को यातायात व्यवस्था को सुद्रण बनाने के लिए कड़े निर्देश दिए थे. इसके बाद शनिवार को डीएम-एसपी ने साइकिल से बाजार में पहुंचकर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने लोगों से यातायात के नियम का पालन करने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें:-कमलेश तिवारी की पत्नी किरण बनीं हिन्दू समाज पार्टी की नई अध्यक्ष, सरकार पर जमकर निकाली भड़ास
शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह सुदृढ़ बना ली गई है. सभी जगह यातायात पुलिस मौजूद है. लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, जिसके लिए आज हम और जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव बाजार में यातायात व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निकले हैं.
-अभिषेक दीक्षित,एसपी