उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: पार्कों का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम, ईओ नगरपालिका को लगाई फटकार - pilibhit dm pulkit khare

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में डीएम पुलकित खरे ने अमृत योजना के तहत तैयार होने वाले पार्कों का निरीक्षण किया. खामियां देखकर डीएम ने ईओ नगरपालिका को जमकर फटकार लगाई.

पार्क का जायजा लेते अधिकारियों के साथ डीएम पुलकित खरे.
पार्क का जायजा लेते अधिकारियों के साथ डीएम पुलकित खरे.

By

Published : Sep 11, 2020, 7:07 PM IST

पीलीभीत: जिले में डीएम पुलकित खरे लगातार एक्शन मोड में हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को डीएम ने अमृत योजना के तहत तैयार होने वाले पार्कों का निरीक्षण किया. खामियां पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए ईओ नगरपालिका निशा मिश्रा को फटकार लगाई.

जनपद में अमृत योजना के तहत चार पार्क तैयार किए जा रहे हैं. पार्कों का डीएम द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. इसे लेकर गुरुवार को डीएम पुलकित खरे दूसरी बार दो अन्य पार्कों का निरीक्षण करने पहुंचे. डीएम ने एकता सरोवर पार्क और राम स्वरूप पार्क का जायजा लिया. इस दौरान हो रहे सुंदरीकरण के काम में काफी कमियां पाई गईं. इसे देखकर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई. वहीं मौके पर उन्होंने नगर पालिका ईओ निशा मिश्रा की जमकर फटकार लगाई. साथ ही जल्द से जल्द बेहतर ढंग से सुंदरीकरण कार्य पूरा कराने के आदेश दिए.

अमृत योजना के तहत शहर में चार पार्कों को चिह्नित किया गया था. जिन पर लगातार सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा था. जिसमें पहले हमारे द्वारा दो पार्कों का निरीक्षण किया गया था. आज दो अन्य रामस्वरूप पार्क और एकता पार्क का निरीक्षण किया गया. जिसमें कई तरह की कमियां मिली हैं. जिसको लेकर ईओ नगर पालिका को ठीक कराने के सख्त आदेश दिए गए हैं.

-पुलकित खरे, डीएम पीलीभीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details