उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम ने लिया मतगणना स्थल का जायजा

पीलीभीत में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ने डीएम ने मंडी परिसर में बने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान मतगणना स्थल में बने स्ट्रांग रूम के साफ-सफाई के निर्देश दिए.

जानकारी देते जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव.

By

Published : Mar 15, 2019, 9:59 PM IST

पीलीभीत: जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने मंडी परिसर में बने मतगणना स्थल पर स्ट्रांग रूम का मौके पर जाकर निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने विधानसभा स्ट्रांग रूम का जायजा लेते हुए विधानसभा वार मशीनों के लिए एरिया उपलब्ध की जांच कर रैक बनाने के निर्देश दिए.

जानकारी देते जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव.


मंडी परिसर में बने स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने मंडी सचिव से कहा कि 2दिनों के अंदर सभी स्ट्रांग रूम को खाली कराते हुए साफ-सफाई कराई जाए.रूम की रंगाई पुताई के अलावा स्ट्रांग रूम में लाइट की व्यवस्था सुचारू कराई जाए.निरीक्षण के बाद डीएम ने मतगणना स्थल औरपोलिंग पार्टियों के रवाना स्थल का भी निरीक्षण किया.


डीएम ने मंडी में गेहूं क्रय को देखते हुए व्यवस्था कराने के लिए मंडी सचिव को निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने पुलिसव्यवस्था को विशेष सहयोग देने के लिए आदेश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details