पीलीभीत: जिले में धान खरीद को लेकर जिलाधिकारी लगातार सख्त बने हुए हैं. जिलाधिकारी पुलकित खरे को व्हाट्सएप पर धान सेंटर बंद होने की सूचना मिलने के बाद उन्होंने तत्काल धान सेंटर को चेक कराया. इस दौरान सेंटर बंद पाया गया. इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए केंद्र प्रभारी को निलंबित कर दिया. इससे धान खरीद करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.
प्रदेश की योगी सरकार किसानों को लेकर बेहद संवेदनशील बनी हुई है. मौजूदा समय में चल रही धान खरीद को लेकर सरकार इस पर विशेष ध्यान रख रही है. वहीं पीलीभीत में धान खरीद को लेकर भी जिलाधिकारी पुलकित खरे लगातार सख्त रुख अपनाए हुए हैं. पूरनपुर तहसील क्षेत्र के अभयपुर शाहगढ़ गांव में पीसीएफ का सेंटर लगाया गया था. इसमें आस-पास के गांव के ग्रामीणों को धान बेचने के लिए बोला गया था.