पीलीभीत:प्रदेश में बढ़ती गोकशी की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने एक नई पहल की है. इसके चलते जिलाधिकारी ने पीलीभीत में गोरक्षा समिति का गठन किया है. इस समिति के अधिकारी समेत नगर पालिका के कर्मचारी शहर में आवारा गोवंशों को गोशाला पहुंचाएंगे.
- पीलीभीत में बढ़ रही गोकशी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जिलाधिकारी ने गोरक्षा समिति का गठन किया.
- इस समिति का गठन सिटी मजिस्ट्रेट ऋतु पुनिया की अध्यक्षता में किया गया.
- इसके तहत मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, नगर पालिका की ईओ निशा मिश्रा और कर्मचारी मिलकर सड़क पर घूम रहे आवारा गोवंशों को गोशाला पहुंचाएंगे.
- जिलाधिकारी का कहना है कि इससे जिले में बढ़ रही गोकशी की घटनाओं में कमी आएगी.