उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोकशी को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने किया गोरक्षा समिति का गठन - पीलीभीत में जिलाधिकारी ने किया गोरक्षा समिति का गठन

जिलाधिकारी ने पीलीभीत में बढ़ रही गोकशी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए गोरक्षा समिति का गठन किया है. ये समिति सड़कों पर घूम रहे आवारा गोवंशों को गोशाला पहुंचाएगी.

सड़कों पर घूमती आवारा गाय.

By

Published : Jul 2, 2019, 7:18 AM IST

पीलीभीत:प्रदेश में बढ़ती गोकशी की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने एक नई पहल की है. इसके चलते जिलाधिकारी ने पीलीभीत में गोरक्षा समिति का गठन किया है. इस समिति के अधिकारी समेत नगर पालिका के कर्मचारी शहर में आवारा गोवंशों को गोशाला पहुंचाएंगे.

गोकशी को रोकने के लिए बनाई गई गोरक्षा समिति.
  • पीलीभीत में बढ़ रही गोकशी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जिलाधिकारी ने गोरक्षा समिति का गठन किया.
  • इस समिति का गठन सिटी मजिस्ट्रेट ऋतु पुनिया की अध्यक्षता में किया गया.
  • इसके तहत मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, नगर पालिका की ईओ निशा मिश्रा और कर्मचारी मिलकर सड़क पर घूम रहे आवारा गोवंशों को गोशाला पहुंचाएंगे.
  • जिलाधिकारी का कहना है कि इससे जिले में बढ़ रही गोकशी की घटनाओं में कमी आएगी.

'सड़क पर आवारा घूम रही गायों के लिए गोरक्षा समितियां बनाई जा रही है. ये समितियां इन गायों को गोशाला पहुंचाएंगी, सभी तहसीलों के एसडीएम को इसके सख्त निर्देश दिए गए हैं. इस कदम से जिले में गौकशी की घटनायें कम हो सकेंगी'.
- वैभव श्रीवास्तव, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details