पीलीभीत: जिले में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्टेनो की लगातार तबीयत खराब होने पर उसका कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव निकला. संक्रमण की खबर सुनते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बीएसए ऑफिस को सैनिटाइज करा कर 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है.
पीलीभीत:शिक्षा अधिकारी के स्टेनो कोरोना संक्रमित, BSA ऑफिस सील - पीलीभीत समाचार
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में शिक्षा व्यवस्था 48 घंटे के लिए पूरी तरह चरमरा गई है. बीएसए ऑफिस में बीएसए का स्टेनो कोरोना संक्रमित पाया गया है.
जनपद में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. जिसका असर अब शिक्षा व्यवस्था पर भी पड़ने लगा है. कोरोना संक्रमण बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय तक पहुंच गया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्टेनो करोना संक्रमित पाए गए हैं. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र स्वरूप ने बताया कि विभाग का स्टेनो कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है, विभाग को सैनिटाइज कराकर 48 घंटे के लिए बंद किया गया है.
जिले में शुक्रवार को सामने आए 72 मरीजों में 24 लोग पीलीभीत शहर के रहने वाले हैं, जबकि 20 मरीज मरॉरी के हैं. इसके अलावा एक आमरिया, 4 बिलसंडा, एक बीसलपुर, 9 बरखेड़ा, 3 लालोरिखेड़ा, 10 पूरनपुर के रहने वाले हैं. इस सभी मरीजों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पतालों में शिफ्ट कराया गया है.