पीलीभीत: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जनपद में 26 अप्रैल को मतदान प्रक्रिया संपन्न होनी है. इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदान को शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस बल की व्यवस्था कर ली गई है. जिलाधिकारी पुलकित खरे का कहना है कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए हर तैयारी पूरी हो चुकी है.
पीलीभीत में ग्राम प्रधान के 720, ग्राम पंचायत सदस्य के 8881, क्षेत्र पंचायत सदस्य 845, जिला पंचायत सदस्य 34 पदों पर तीसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. इसके लिए 904 मतदान केंद्र और 2056 बूथ बनाए गए हैं. इन पर 12,79,302 मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. जिला प्रशासन आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराते हुए निष्पक्ष तरीके से कराने की तैयारियों में जुटा है.
नामांकन प्रक्रिया की तैयारी पूरी
जिले में विभिन्न पदों के लिए संभावित प्रत्याशी आगामी 13 और 15 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिला मजिस्ट्रेट चुनाव संबंधी तैयारियों की निगरानी खुद कर रहे हैं. मताधिकार से कोई वंचित न रहे, इसके लिए मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.
इसे भी पढ़ें :नहीं बनाया फर्जी वोट तो पीट-पीटकर मार डाला
48 घंटे पहले बंद हो जाएंगी शराब की दुकानें
मतदान से 48 घंटे पहले शराब, भांग समेत अन्य मादक पदार्थों की दुकानें बंद कर दी जाएंगी. इन दुकानों को मतगणना संपन्न होने तक यानी 2 मई को भी बंद रखा जाएगा. डीएम पुलकित खरे ने समस्त अधिकारियों को सख्ती से आदेशों का पालन कराने के निर्देश दिए हैं. कहा कि लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर
जिले में मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 4000 होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही 3500 सिपाहियों की भी जिम्मेदारी तय की गई है. जिले में मतदान प्रक्रिया के दौरान 900 हेड कॉन्स्टेबल, 550 सब इंस्पेक्टर और 50 इंस्पेक्टर चप्पे-चप्पे पर निगरानी के लिए लगाए जाएंगे. इसके साथ ही विभिन्न बूथों पर और संवेदनशील इलाकों में चार कंपनी पीएसी तैनात की जाएगी.