उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: जिला प्रशासन ने खनन माफियाओं पर किया मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन ने खनन माफियाओं पर मुकदमा दर्ज किया है. इसके खिलाफ विधायक ने 10 दिन पहले आवाज उठाई थी.

etv bharat
अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन की कार्रवाई .

By

Published : Feb 6, 2020, 6:44 PM IST

पीलीभीत:जिले में अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए खनन माफियाओं पर लगभग 17 लाख का जुर्माना लगाया था. प्रशासन की इस कार्रवाई से बीसलपुर से बीजेपी विधायक रामसरन वर्मा नाराज थे. विधायक मुकदमा दर्ज करने की आवाज उठा रहे थे, जिसको लेकर विधायक और जिलाधिकारी के बीच काफी खींचा तानी भी चली थी.

अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन की कार्रवाई .

अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन की कार्रवाई
जिला अवैध खनन को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. पिछले कई दिनों से लगातार अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बीसलपुर में हो रहे अवैध खनन पर खनन माफियाओं पर लगभग 17 लाख का जुर्माना लगाया था, लेकिन बीसलपुर से बीजेपी विधायक रामसरन वर्मा जिला प्रशासन की इस तरह की कार्रवाई से नाखुश थे.

विधायक ने जानकारी देते हुए बताया था कि इतने बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध खनन पर मात्र 17 लाख का जुर्माना बहुत नहीं है. बल्कि इस मामले में इन खनन माफियाओं पर एफआईआर भी दर्ज होनी चाहिए थी, जिसके बाद आज बीसलपुर में हुए लाखों के अवैध खनन पर जिला प्रशासन की तरफ से शाहजहांपुर निवासी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और महेन्द्र पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़ें-पीलीभीत: समाजवादी पार्टी महिला मोर्चा ने सब्जियों की माला पहनकर किया अनोखा प्रदर्शन

राजस्व विभाग की तरफ से खनन माफियाओं पर मुकदमा लिखने की तहरीर आयी, जिस पर मुकदमा लिखा दिया गया है.
- अभिषेक दीक्षित, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details