उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति का अंतिम संस्कार ईसाई धर्म के अनुसार करने पर अड़ी पत्नी, 30 घंटे तक चला तकरार - पीलीभीत में युवक के अंतिम संस्कार पर बवाल

पीलीभीत में युवक के अंतिम संस्कार (youth funeral dispute in pilibhit) को लेकर पत्नी और परिजनों में विवाद हो गया. करीब 30 घंटे के बाद युवक का अंतिम संस्कार किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 18, 2022, 3:52 PM IST

पीलीभीत: जिले में बीमारी के चलते युवक की मौत के बाद परिवार के लोगों में शव के अंतिम संस्कार की रीति को लेकर विवाद हो गया. 30 घंटे के बाद परिवार के लोगों के समझाने पर पत्नी हिंदू रीति-रिवाज से शव का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हो गई.

जानकारी देते परिजन
जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले काजी टोला मोहल्ले के रहने वाले धर्मवीर का 52 वर्षीय बेटा प्रमोद कुमार अवस्थी गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे. जिनकी लखनऊ में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई थी. इसके बाद बुधवार दोपहर को प्रमोद का शव जहानाबाद कस्बे में लाया गया. शव के घर पहुंचते ही अंतिम संस्कार को लेकर पत्नी और परिवार के लोगों में विवाद शुरू हो गया था. पत्नी का कहना था कि शव का अंतिम संस्कार ईसाई धर्म के अनुसार किया जाए.यह भी पढ़ें: बस्ती में सिगरेट पीने से रोकने पर छात्र ने शिक्षक का फोड़ा सिर, आरोपी फरार


परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक प्रमोद की पत्नी सीमा ईसाई धर्म द्वारा लगाए जाने वाली चंगाई सभा में जाती थी. जिसके चलते उसकी ईसाई धर्म में आस्था बढ़ गई थी और पति की मौत के बाद वह अंतिम संस्कार ईसाई धर्म के अनुसार कराने पर अड़ी थी. वहीं, घटना के 30 घंटे बीत गए तो परिवार के लोगों द्वारा समझाने पर सीमा हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शव का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हो गई. जहानाबाद थाना अध्यक्ष प्रभास चंद्र ने बताया कि अंतिम संस्कार को लेकर परिजनों के बीच कुछ बात हो रही थी. दोनों पक्षों के बीच सहमति के बाद अंतिम संस्कार हो गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details